फिर हुई दिल्ली शर्मसार

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई। रोहिणी क्षेत्र के शाहबाद डेयरी इलाके में पांच वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार करने की घटना सामने आयी है। इस मामले में पुलिस ने 39 साल के कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची ने सोमवार को अपनी मां को बताया कि, वह स्कूल नहीं जाना चाहती क्योंकि वाहन चालक उसके साथ ‘गलत हरकतें’ करता है। जिसके बाद बच्ची की मां पुलिस के पास पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

पुराने विवाद के चलते पेट्रोल छिड़ककर घर में लगाई आग

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-25 में रहती है। घर के पास ही एक नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। बच्ची के घर वाले उसे स्कूल भेजने के लिए हर रोज कैब मांगाते थे। आरोप के मुताबिक, कैब चालक हमेशा उसके साथ अश्लील हरकत करता था। लेकिन पिछले हफ्ते उसने स्कूल कैब में ही बच्ची के साथ रेप किया। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ रेप होने की बात पुष्टि हुई।

इस मामले में शाहाबाद पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।