दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है। इस दौरान अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में कई नेता हैं जो मयूर विहार में 2 किलोमीटर के सड़क को चार साल में पूरा करने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। वहीं अकेले दिल्ली में मोदी सरकार ने 50,000 से ज्यादा सड़क बनाने का काम किया वो भी 15 से 18 महीने के भीतर।

मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले खजूरी चौक पर दिल्ली से सहारनपुर के बीच 6 लेन की नए हाईवे का शिलान्यास होने वाला है। मनोज तिवारी ने शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान ही उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा।

दरअसल दिल्ली बीजेपी 10 फरवरी से औपचारिक रूप से चुनावी अभियान की शुरुआत कर देगी। फिलहाल दिल्ली बीजेपी संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है जहां लोकसभा प्रभारी से लेकर ऐसे संयोजक और विस्तारकों की नियुक्तियां की है जो मोदी सरकार की योजनाओं से लाभ लिए लाभार्थियों से संवाद करेंगे। साथ ही एक कार्यकर्ता हर 10 लाभार्थी घर के साथ संवाद करने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा उनको और किस योजना का लाभ मिल सकता है उसको समझाएंगे। पार्टी हाईकमान ने हर काम को 10 फरवरी से पहले खत्म करने को कहा है ताकि संगठन को पहले बूथ कार्यकर्ता लेकर सोशल मीडिया के जरिए जोड़ा जा सके।