हेराल्ड हाउस केस : दिल्ली हाईकोर्ट से गांधी परिवार को बड़ा झटका 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – हेराल्ड हाउस को खाली करने के मामले में गांधी परिवार और एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड के प्रकाशकों को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए टाल दी है। इस बीच हेराल्ड भवन खाली किए जाने के संबंध में जो कार्रवाई चल रही है, वो पहले की तरह जारी रहेगी।

अदालत में एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड का पक्ष रखते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, दुर्भावना के साथ हेराल्ड भवन को खाली कराने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने एक फैसले के तहत हेराल्ड भवन की लीज को कैंसिल कर दिया था। इस संबंध में याचिकाकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है कि हेराल्ड हाउस खाली नहीं करने पर अधिनियम 171 का उल्लंघन माना जाएगा और सरकार कार्रवाई करेगी।

इसके साथ ही प्रकाशकों से 15 नवंबर तक उस बिल्डिंग को खाली करने को कहा था। सरकार के फैसले के खिलाफ एजेएल ने कोर्ट में अपील दायर की थी। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 नवंबर तक सुनवाई की तारीख बढ़ा दी थी। कांग्रेस ने इससे पहले आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार हेराल्ड हाउस का पट्टा रद्द करने का दबाव बना रही है।

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि, नेशनल हेराल्ड एवं इसके सहयोगी प्रकाशन जनता के सामने सच्चाई रख रहे हैं और हकीकत को मौजूदा सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।