दिल्ली : प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक साइनबोर्ड पर कालिख पोती

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| 1984 के सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों ने बुधवार को राजीव चौक का नाम क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की और राजीव चौक के साइनबोर्ड को विरूपित कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ नारे लगाए, साइनबोर्ड पर जूतों की माला लटकाई और उस पर काला पेंट छिड़क दिया।

यह घटना पंजाब के लुधियाना में अकाली दल के नेताओं द्वारा दिवंगत प्रधानमंत्री की एक प्रतिमा में तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद हुई।

राजीव गांधी को 1984 के दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए 1984 दंगों के पीड़ितों ने इलाके का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह चौक किए जाने की मांग की।