दिल्ली के राशन दुकानदारों के मुनाफे में तीन गुणा वृद्धि

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली सरकार ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में राशन दुकानदारों की मुनाफा राशि को 70 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति कुंटल करने को मंजूरी दे दी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने इस बात की जानकारी दी। सरकार ने एक बयान में कहा, “राशन दुकानदारों को मौजूदा प्रति किलोग्राम पर 70 पैसे के बजाए अब प्रति किलोग्राम दो रुपये मिलेंगे।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद मंत्री ने यह घोषणा की। मुनाफा राशि को तिगुना करने के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। बयान में कहा गया है कि राशन दुकानदारों को मार्च महीने से बढ़ी हुई मुनाफा राशि का लाभ मिलेगा। चीनी के अलावा इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन दुकानदारों द्वारा वितरित किया जाने वाला चावल और गेहूं शामिल हैं।

स्थायी और व्यवहार्य तरीके से उचित मूल्य दुकानों (एफपीएस) को चलाने में सक्षम बनाने के लिए दिल्ली राशन दुकानदार संघ काफी लंबे अरसे से खाद्यान्न वितरण के लिए मुनाफा राशि में वृद्धि की मांग कर रहा था। हुसैन ने कहा, “सरकार ने मुनाफा राशि बढ़ाने का यह फैसला उचित मूल्य दुकानदारों की दैनिक मजदूरी, भंडारण लागत, खुदरा वितरण के दौरान होने वाली कमी, बिजली शुल्क और उचित कमीशन/लाभ सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए किया है।”

उन्होंने कहा, “सरकार ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एफपीएस के लिए स्थान रखने/किराए पर लेने और कुशल श्रमिकों को एफपीएस मालिकों द्वारा दी जाने वाली मजदूरी पर भी उचित विचार किया है।” मंत्री ने विश्वास जताया कि मुनाफा राशि बढ़ाने से राशन दुकानदारों को राहत और सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, “वे गरीब लाभार्थियों को बकाया राशन देने में नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे।” हुसैन ने कहा, “मुनाफा राशि बढ़ाने के फैसले से कालाबाजारी, राशन को कहीं का कहीं बेच देना, राशन को बेईमानी से निकालना, लाभार्थियों को राशन से वंचित करना, तय राशन से कम वितरित करना जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।”