दिल्‍ली: सभी निर्माण कार्यों पर लगी रोक

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में प्रदूषण के चलते सारे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। यह रोक हालत सामान्य होने तक जारी रहेगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि फायर ब्रिगेड से पानी का छिड़काव होगा और मशीनों से दिल्ली की सड़कों की सफाई होगी।

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अनुमान व्यक्त किया कि अगले तीन दिन तक दिल्ली में धूल का गुब्बार छाया रह सकता है। दिल्ली के ऊपर छाई धूल भरी धुंध के लिये राजस्थान में आई धूल भरी आंधी मुख्य वजह है। मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में अगले तीन दिनों तक दिल्ली में यह स्थिति बरकरार रहने की आशंका व्यक्त की गई है।

इसके मद्देनजर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य इकाई के माध्यम से स्थानीय निकायों और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एजेंसियों से लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है जिससे धूल को उड़ने से रोका जा सके।
इस बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति से निपटने के लिये संबद्ध विभागों के साथ बैठक कर स्थिति से निपटने के लिये वायु प्रदूषण रोधी कदम उठाने को कहा है। साथ ही लोगों को अधिक समय तक खुले में निकलने से बचने का भी परामर्श जारी किया है।

दो साल में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की तैयारी
नीति आयोग की बैठक के बाद केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया है जिसमें दिल्‍ली को अगले दो साल में वायु और जल प्रदूषण फ्री करने के लिए एक प्‍लान तैयार किया जाएगा।