दिल्ली हिंसा: कांग्रेस की इशरत जहां पर भीड़ को उकसाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– कांग्रेस की पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां को दिल्ली पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इशरत जहां को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले 50 दिनों से इशरत दिल्ली के खुरेजी इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शामिल थी.

पिछले हफ्ते (रविवार) खरेजी रोड जाम करने को लेकर इशरत का नाम सामने आया था।

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में कई स्थानों पर सीएए के खिलाफ हिंसा हुई थी. शनिवार को यहां का वातावरण शांत रहा. हालाँकि जिन इलाकों में अधिक हिंसा हुई है, वहां लोगों के एक साथ आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं; जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक 123 एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं 630 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए एसआईटी की दो टीमें गठित की हैं। 24 फरवरी से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में 7,000 से अधिक सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं।