पशुधन निर्यात के फैसले पर रोक लगाने की मांग

मुम्बई। पुणे समाचार ऑनलाइन

पशुधन निर्यात को किसानों के अहित वाली योजना बताकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने महाराष्ट्र के पशुधन के निर्यात करने की योजना पर रोक की मांग की है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार 30 जून से यह योजना शुरू कर रही है। विधायक लोढा इसके लिये अपनी लंदन यात्रा अधूरी छोड़ कर शुक्रवार की सुबह वापस भारत लौट रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यह किसान के अहित की योजना है जिसे हर हाल में लागू नहीं किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि, किसानों की आय बढ़ाने के लिहाज से राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर भेड़ व बकरियों के निर्यात का फैसला लिया है। मवेशियों के निर्यात की परियोजना 30 जून से शुरू की जा रही है। इस योजना में पहले तीन महीनों में संयुक्त अरब अमीरात में एक लाख से ज्यादा भेड़ और बकरियों का निर्यात किया जाएगा। इस योजना का विरोध जताते हुए विधायक मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि, संयुक्त अरब अमीरात जैसे शत प्रतिशत इस्लामिक देश में भेड़ बकरियों का यह निर्यात निश्चित रूप से चराने के उद्देश्य से तो नहीं ही है। उन्होंने इस फैसले पर रोक लगाने की मांग की है।

पशुओं के निर्यात के इस निर्णय पर रोक की मांग को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु से विधायक लोढा उन्हें जनभावना से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही वे नई दिल्ली में कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह सहित राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। राज्य सरकार के इस प्रयास को अहिंसा प्रेमियों की भावनाओं के विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा है कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार के पास और भी कई बड़े उपाय है, जिन्हें व्यापक पैमाने पर लागू किया जाना चाहिए।