फर्जी एफडीआर मामले में ठेकेदारों के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग

वंचित बहुजन आघाडी ने किया ‘दे कमीशन’ आंदोलन
पिंपरी। फर्जी एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीट) और बैंक गारंटी देकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा के साथ धोखाधड़ी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामले दर्ज करने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मांग को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की ओर से मनपा मुख्यालय के सामने ‘दे कमीशन’ आंदोलन किया गया। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजित पवार द्वारा ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने का भरोसा दिलाने के बाद यह आंदोलन वापस लिया गया।
वंचित बहुजन आघाडी के शहराध्यक्ष देवेंद्र तायडे, महासचिव रहीम सय्यद के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। तायड़े ने कहा कि, पिंपरी चिंचवड मनपा की विविध विकास परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के।मामले सामने आ रहे हैं। आखिरकार 30 से 40 फीसदी कम दर से टेंडर कैसे भरे जा रहे हैं? इसमें मनपा अधिकारियों और ठेकेदारों में मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फर्जी एफडीआर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों की नार्को टेस्ट कर उनकी ईडी के जरिए जांच कराने की मांग के लिए यह आंदोलन किया गया।