एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के लिए तानी रिवॉल्वर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मुलशी में 28 एकड़ जमीन बिक्री के लिए आए ऐसा बताकर 50 लाख 17 हजार रुपए लेकर जमीन का व्यवहार प्रक्रिया पूर्व नहीं की। उसके बाद पैसे वापस मांगने पर एक और व्यवहार के लिए एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगकर महिला व उसके पति के सिर पर पिस्तौल तानकर पांच लाख रुपए का चेक पर साइन करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उसके बाद स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अविनाश शंकर धुमाल (35, सातारा रोड) नामक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। इस मामले में नुसरत समीर इनामदार (35, बिबवेवाडी) ने शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता मरीलैंड रिएल्टर्स नामक कंपनी के मालिक हैं। शिकायतकर्ता और अविनाश धुमाल एक दूसरे को पहचानते हैं। मुलशी में उनकी 28 एकड़ जमीन है। उस जमीन में निवेश करने की बात कहकर इनामदार के पास से 50 लाख 17 हजार रुपए लिए थे। लेकिन जमीन खरीदी को लेकर कोई भी व्यवहार प्रक्रिया नहीं की थी। उसके बाद दी गई रकम वापस मांगने पर दूसरे जमीन के व्यवहार में पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। उसके बाद बाकी की पूरी रकम ब्याज सहित देने की बात कही। लेकिन वह रकम वापस नहीं दी गई। साथ ही मुलशी जमीन में निवेश करने के नाम पर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। शिकायतकर्ता के मना करने पर आरोपी ने उनकी पत्नी सहित सिर पर रिवॉल्वर तानकर जबरदस्ती पांच लाख रुपए चेक साइन करवा लिया।  उसके बाद शिकायतकर्ता इनामदार ने इस मामले में कोर्ट में केस दाखिल किया। कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए। उसके बाद स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।