टेम्पो ड्राइवर के साथ मारपीट की गाड़ियों की तोड़फोड़

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पुणे में स्ट्रीट क्राइम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, नागरिकों और पुलिस के लिए स्ट्रीट क्राइम जैसे सिर दर्द से बनता जा रहा है, नवनियुक्त पुणे पुलिस कमिश्नर के लिए स्ट्रीट क्राइम पर लगाम कसना एक बहुत बड़ा चैलेंज है। पुणे के बिबवेवाडी इलाके में चार अज्ञात बदमाशों द्वारा टेम्पो ड्राइवर से मारपीट करके गाड़ियों की तोड़फोड़ करने की घटना घटी। चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज है।
[amazon_link asins=’B07B6SN496′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d4c09aa7-9acf-11e8-9428-5b55949aabea’]
प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना 7 अगस्त की शाम 4.30 बजे के करीब स्वामी समर्थ होटल, गंगाधाम रोड, बिबवेवाडी के पास घटी। इस मामले में सुशील शामराम सिंगल (39) ने शिकायत दायर करवायी है। शिकायतकर्ता घटनास्थल में टेम्पो लेकर खड़ा था, चार अज्ञात बाइक पर आए टेम्पो ड्राइवर से एक हजार रुपए की मांग करने लगे। एक हजार रुपए नहीं देने पर टेम्पो ड्राइवर के साथ मारपीट की और जेब से जबरदस्ती पैसे छीन लिए। साथ ही परिसर में दशहत फैलाने के लिए टेम्पो और इको कार की तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद से चारों बदमाश फरार है। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।