हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का ‘डिमोशन’

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

आईटी पार्क में नौकरी करनेवाली एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में हिंजवड़ी पुलिस की असंवेदनशीलता और लापरवाही सामने आई है। बजाय आरोपी को पकड़ने के पीड़ित युवती को परेशान किया गया और आरोपी को पकड़कर देने को कहा गया। पुलिस की छवि खराब करनेवाले इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का ‘डिमोशन’ कर दिया है। उन्हें ‘सेकंड पीआई’ या ‘क्राइम पीआई’ नियुक्त कर उनकी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले सहायक पुलिस निरीक्षक बलभीम ननवरे का कंट्रोल रूम में ट्रांसफर किया गया था।

Omg! पुलिस कमिश्नर ऑफिस के फोन की आउटगोइंग बंद

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’96c68903-cd3e-11e8-9dd9-b54bcdbb8091′]

क्या है पूरा मामला

हिंजवडी आईटी पार्क में नौकरी करने वाली एक युवती रात में नौकरी से अपने होस्टल में लौटी। कमरे में कपड़े वॉशिंग मशीन में डाल रही थी कि एक अनजान युवक उसके कमरे में घुसा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जब कैमरे के फूटेज देखे जा रहे थे तब आरोपी युवक वापस वहां नजर आया। जब पीड़ित युवती ने हिंजवड़ी पुलिस को इसकी जानकारी दी तो उसे ही आरोपी को खोजकर लाने की सलाह दी गई। हांलाकि उसने उसका पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद पीड़ित युवती हिंजवड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तब उसकी शिकायत दर्ज नहीं ली गई। यही नहीं उसे चार घन्टे तक थाने ने बैठाकर रखा गया।

[amazon_link asins=’B077Q42DTC,B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’39321f84-cd3f-11e8-87f5-871ca1a43eac’]

पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

इसके बाद पीड़ित युवती ने अपने वकील के जरिए पुलिस कमिश्नर आरके पद्मनाभन से शिकायत की। उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की और उससे पूरी हकीकत पूछी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भरोसा दिलाया। इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक बलभीम ननवरे को कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया।

उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस मामले में दोषी पाए जानेवाले हर अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अनुसार हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी गवारे को हटाकर उनकी जगह कंट्रोल रूम के पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारी की नियुक्ति की गई। शिवाजी गवारे को हिंजवड़ी थाने में ही सेकंड पीआई के तौर पर नियुक्ति दी गई और उनकी विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए।

[amazon_link asins=’B0784BZ5VY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’48a22634-cd3f-11e8-bf37-edf3eb147bf7′]