Pimpri News | तबादलों के बाद अब कामकाज में भारी फेरबदल

पिंपरी, समाचार ऑनलाइन । Pimpri News | बरसों से एक ही विभाग में कुंडली मारे बैठे पिंपरी चिंचवड़ ( Pimpri News) मनपा अधिकारी व कर्मचारियों के तबादलों के बाद अब कामकाज में भी भारी फेरबदल किये गए हैं। मनपा आयुक्त राजेश पाटिल ने मनपा के उपायुक्त एवं सहायक आयुक्तों के कामकाज में फेरबदल करते हुए उन्हें विभागों की जिम्मेदारी बांट दी है। इसमें मनपा के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की कमान उपायुक्त संदीप खोत को सौंपी गई जबकि अण्णा बोदडे को क क्षेत्रीय अधिकारी के साथ ही सूचना व जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

ठोस कचरा प्रबंधन निर्मल अभियान की प्रभावी अमलबाजी, कचरा विलगीकरण और ठोस कचरा के परिणामकारक प्रबंधन व सनियंत्रण के लिए उपायुक्त दर्जा के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके लिए क्रीडा विभाग के उपायुक्त संदीप खोत को चुना गया है। उनके पास स्वास्थ्य (ठोसकचरा प्रबंधन), शिक्षा (प्राथमिक) विभाग की जिम्मेदारी भी सौँपी गई है। उन्हें इन विभागों का प्रमुख घोषित किया गया है। सहायक आयुक्त निलेश देशमुख के पास से सूचना व जनसंपर्क विभाग का कार्यभार निकाल कर आकाशचिन्ह व लाइसेंस विभाग, पशु चिकित्सा विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। क प्रभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अण्णा बोदडे को झुग्गी बस्ती निर्मुलन व पुनर्वसन विभागों के साथ दिव्यांग कक्ष, सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहायक आयुक्त का पदभार दिया गया है। सहायक आयुक्त सुषमा शिंदे को क्रीडा विभाग, विजयकुमार थोरात को ह क्षेत्रीय कार्यालय और अभिजीत हराले को करसंकलन विभागों का पदभार सौंपा गया है।

Pimpri Crime | पुलिस थाने में ही महिला से की शारीरिक संबंध की मांग