दो डिप्टी इंजीनियरों की विभागीय जांच शुरू

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – केंद्र सरकार के जेएनएनयुआरएम और अमृत अभियान के अंतर्गत शुरू उद्यान व ग्रीन स्पेसेस परियोजनाओं में लापरवाही और ढिलाई को पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त ने गंभीरता से लिया है। इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी सँभालनेवाले डिप्टी इंजीनियर विजय कालूराम जाधव और सुनीलदत्त लहानू नरोटे के विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी विभागप्रमुखों को लेटलतीफ और गैरहाजिर रहनेवाले कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए 10 जुलाई की डेडलाइन तय की है। इसके भीतर कार्रवाई न करनेवाले विभागप्रमुखों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी मनपा आयुक्त ने दी है।
जाधव और नरोटे मनपा के गुट ‘ब’ में डिप्टी इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। उनके पास केंद्र सरकार पुरस्कृत अमृत अभियान अंतर्गत उद्यान व ग्रीन स्पेसेस विकसित करने की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार ने इसके लिए तैयार की गई राज्यस्तरीय वार्षिक कृति रूपरेखा के मुताबिक सन 2015-16 से तीन सालों तक हर साल में एक उद्यान विकसित कर उसकी रिपोर्ट पेश करने की अनिवार्यता की है। इसके अनुसार मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने 9 अप्रैल को जेएनएनयुआरएम अभियान के दूसरे चरण और अमृत अभियान के अंतर्गत शुरू परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली थी। इसमें उद्यान व ग्रीन स्पेसेस परियोजनाओं के काम में लापरवाही औऱ ढिलाई की बात सामने आई। इसके चलते दोनों डिप्टी इंजीनियरों को 16 अप्रैल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। उनके जवाब संतोषजनक नहीं रहने से उनके विभागीय जांच के आदेश दिए गए।