हर दिन 63 रुपए जमा करे, मिलेगा 7 लाख रुपए तक रिटर्न 

नई दिल्ली , 9 नवंबर : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम नागरिकों के लिए विभिन्न  तरह की पॉलिसी  लाती रहती है। इन पॉलिसीज को विभिन्न आयु वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।  छोटे से लेकर सीनियर नागरिकों तक के लिए एलआईसी में विभिन्न तरह की पॉलिसी है।  ग्राहकों की भविष्य में बड़ी रकम जमा हो ऐसी पॉलिसी डिजाइन की गई है। एलआईसी के ग्राहकों के टर्म, प्लान, जीवन बीमा और एंडोमेंट प्लान जैसे अन्य पॉलिसी देती है।  आज आपको एलआईसी का जीवन आनंद पॉलिसी को लेकर जानते है।  फरवरी 2020 में जीवन आनंद (टेबल नंबर 915 ) पॉलिसी लॉन्च की गई थी।
सबसे अधिक बिक्री वाली पॉलिसी में से एक जीवन आनंद पॉलिसी है।  यह पालिसी एडोमेंट और लाइफ प्लान का मिश्रण है।

पॉलिसी लेने की नियम एवं शर्तें

1. 18 से 50 उम्र के व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश कर सकते है।
2. यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है। इसमें पॉलिसीधारक 15 से 35 के टर्म प्लान का चयन  कर सकते है।
3. कम से कम एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को ख़रीदा जा सकता है।
4. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा  नहीं है।
5. बोनस की भी सुविधा मिलती है।

पहले वर्ष प्रीमियम 4. 5% टैक्स सहित

वार्षिक : 23857 (22830 +1027 )
अर्धवार्षिक : 12052 (11533 +519 )
त्रैमासिक : 6087 (5825 + 262 )
मासिक : 2029 (1942 +87 )
वाईएलवी मोड़ एवरेज प्रीमियम प्रतिदिन : 65

पहली वार्षिक प्रीमियम के बाद 2. 5% टैक्स सहित

वार्षिक : 23344 (22830 + 514 )
अर्धवार्षिक : 11792 (11533 +259 )
त्रैमासिक : 5956 (5825 + 131 )
मासिक 1986 (1942 + 44 )

वाईएलवी मोड़ एवरेज प्रीमियम प्रतिदिन : 63
संभावित कुल डेय प्रीमियम 467393

मेच्योरिटी के वक़्त अनुमानित रिटर्न

सम एश्योर्ड : 400000
बोनस : 336000
फाइनल अडिशनल बोनस 28000

मैच्योरिटी के वक़्त कुल मिलने वाली संभावित रकम : 764000 + 400000 रुपए लाइफ टाइम रिस्क कवर

समझे की कोई 26 साल का व्यक्ति 400000 रुपए का सम एश्योर्ड का चयन कर 20 वर्ष का टर्म प्लान में निवेश करने की शुरुआत की।  पहले वर्ष उस व्यक्ति को 23344 रुपए का निवेश करना होगा।  यानी उन्हें हर दिन 65 रुपए का निवेश करना होगा।  इसके बाद दूसरे प्रीमियम में कमी आएगी।  आपका टैक्स रेट 2. 25% होगा।  उस व्यक्ति को दूसरे साल  हर दिन 63 रुपए जमा करना होगा।  20 वर्ष का प्रीमियम  पूरा होने पर 7 लाख 65 हज़ार रुपए मिलेगा।