कोथरूड कचरा डिपो के पुराने बिजली मीटर का बकाया जल्द जमा करें

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे मनपा की मालकियत की कोथरूड कचरा डिपो की जगह में अब वनाज से रामवाड़ी मेट्रो रूट का डिपो बनाया जाएगा। इस डिपो का कार्य महामेट्रो को शुरू करना है। लेकिन इस जगह पर पुराने बिजली मीटर का बकाया होने के बावजूद महावितरण ने मेट्रो को बिजली कनेक्शन देने की तैयारी दिखाई है, लेकिन पहले मनपा का पुराना बकाया जमा करने की मांग की है।
इसलिए तत्काल यह बकाया जमा करने की मांग महामेट्रो ने पत्र देकर मनपा से की है। इस दौरान इस डिपो के मीटर तथा बकाया कितना है, इसकी कोई भी जानकारी मनपा प्रशासन के पास नहीं है। इसलिए प्रशासन द्वारा भी करीब 30 वर्ष पहले होने वाले डिपो के बिजली बिलों की जांच करने का कार्य हाथों में लिया गया है। महामेट्रो के वनाज से रामवाड़ी मेट्रो रूट का डिपो कचरा डिपो की जगह पर बनाया जाएगा। करीब 27 हेक्टेयर जगह पर यह डिपो है, फिलहाल उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
इसलिए यह जगह 6 महीने पहले मनपा ने महामेट्रो को ट्रांसफर की है। इस जगह का कब्जा लेकर महामेट्रो ने काम शुरू किया है। इस डिपो की जगह से मेट्रो का पूरा ऑपरेशन किया जाएगा। इसलिए महामेट्रो ने महावितरण से उच्च क्षमता के बिजली कनेक्शन की मांग की। उसे देने महावितरण ने भी सहमति दी है, लेकिन यह जगह मनपा के नाम पर होने से महावितरण ने मनपा की इस जगह पर होने वाले मीटर का बकाया जमा करने की मांग महामेट्रो से की है। अब महामेट्रो को डिपो के कंस्ट्रक्शन की शुरूआत करनी है, इसलिए मनपा तत्काल महावितरण का बकाया जमा करे, जिससे आगे की कार्यवाही करना आसान होगा। यह पत्र मनपा के विद्युत विभाग को महामेट्रो ने भेजा है।