रोक के बावजूद बिल्डरों को एनओसी देना पड़ा महंगा

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

पानी की किल्लत बताकर नए कमर्शियल नल कनेक्शन पर रोक रहने के बावजूद परस्पर 10 बिल्डरों को एनओसी जारी किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस पर आपत्ति जताते हुए शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे द्वारा शनिवार की रात सवा नौ बजे तक मनपा में आंदोलन किया गया।

[amazon_link asins=’B07G327SRS,B075SB2S5S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’48baea07-cbad-11e8-977a-e11946497a8d’]

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी चिंचवड मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने कार्यकारी अभियंता रामदास तांबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके पास से शनिवार को ही सौंपे गए जलापूर्ति विभाग के सह शहर अभियंता (जॉइंट सिटी इंजीनियर का प्रभारी पदभार सोमवार की देर शाम निकाल लिया गया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]

नए कंस्ट्रक्शन पर खुद लगाई रोक एक दिन के लिए अचानक हटा दिए जाने की जानकारी सामने लाने के बाद लोगों को पानी की किल्लत से जूझने के लिए विवश करनेवाला यह रोक का फैसला किस कानून के आधार पर लिया गया और एक दिन के लिए विशिष्ट बिल्डरों हेतु यह रोक क्यों हटा दी गई? बीते तीन माह से इसका जवाब मांग रहे शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने शनिवार को जवाब मिलने तक वे शाम पौने छह बजे से रात सवा नौ बजे तक सह शहर अभियंता कार्यालय में बैठे रहे।

उनके आंदोलन के चलते मनपा के नए प्रभारी सह शहर अभियंता रामदास तांबे पदभार स्वीकारने के पहले ही दिन तीन घन्टे से भी ज्यादा समय तक अपने दफ्तर में फंसे रहे। इस बीच कलाटे लगातार मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को फोन करते रहे। आखिर सवा नौ बजे उन्होंने उनके फोन का जवाब दिया और उनके आश्वासन के बाद कलाटे मनपा मुख्यालय से बाहर निकले।

[amazon_link asins=’B01FM7GGFI,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]

कुछ माह पहले चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत का कारण बताकर पिंपलेगुरव, पिंपले सौदागर, ताथवडे, रावेत, वाकड, पुनावले, मामुर्डी, किवले आदि हिस्सों में नए कंस्ट्रक्शन को परमिशन न देने का फैसला किया गया। कलाटे ने तब भी इस फैसले का विरोध किया था और इस तरह का फैसला किस कानून या नियम के आधार पर लिया गया? यह सवाल उठाया था।

पुणे पुलिस विभाग में ‘दक्ष’ रोबोट दाखिल

ये सभी क्षेत्र कार्यकारी अभियंता रामदास तांबे के कार्यक्षेत्र में आते हैं। रोक के प्रस्ताव पर ठोस फैसले का इंतजार किये बिना उन्होंने नए कनेक्शन पर रोक लगा दी और एक दिन के लिए यह रोक हटाकर 10 बिल्डरों को एनओसी जारी की और पुनः रोक कायम कर दी। इस मामले को गंभीरता से लेकर मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने तांबे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही उनके पास से सह शहर अभियंता का प्रभारी पदभार निकाल लिया गया है। इस मामले की जांच के आदेश देने के साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि, दोषी पाए जाने पर तांबे के खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।

[amazon_link asins=’B07B4LDV55,B07B6DM75J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ff1994e9-cbac-11e8-97b7-71894fa111fa’]