मोदी की लहर के बावजूद नाथ पिता-पुत्र ने बचाई लाज

छिंदवाड़ा : समाचार ऑनलाईन  – मोदी लहर के बावजूद छिंदवाड़ा उपचुनाव में नाथ पिता-पुत्र ने कांग्रेस की लाज बचा ली. छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सीएम कमलनाथ और उनके लोकसभा चुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल कर ली. पूरे प्रदेश में कांग्रेस एकमात्र छिंदवाड़ा सीट जीती है. यहां नकुलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह कवरेती को 37 हजार 536 मतों से हरा दिया. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सीएम कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को 25 हजार 837 मतों से हराया. प्रदेश में संभवतया यह पहला मौका है, जब एक ही समय हुए चुनाव में पिता-पुत्र एक साथ जीते. कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा से कमलनाथ ही सांसद बनते आ रहे थे.

सीएम पद संभालने के बाद वे विस उपचुनाव में प्रत्याशी थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को टिकट दिलाया था. नकुल के मुकाबले भाजपा ने इस बार आदिवासी प्रत्याशी व जुन्नरदेव के पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती पर दांव खेला था, लेकिन यह दांव नहीं चला. स्थिति यह बनी कि नत्थन शाह जुन्नारदेव में भी बढ़त हासिल नहीं कर पाए. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सीएम कमलनाथ के मुकाबले भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को शुरुआत से ही कमजोर माना जा रहा था। इसके बाद भी बंटी साहू ने पूरी गंभीरता से चुनाव प्रचार किया. यही नहीं उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी बात रखी. यहां तक कि एक कार्यकर्ता के लिए थाने पर धरना भी दे दिया. जिसके कारण उनकी जुझारू क्षमता सामने आई.

नकुलनाथ ने जिले की जनता का आभार जताया
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए नकुलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो परिणाम छिंदवाड़ा की जनता ने दिया है, वो काफी बेहतर है. मैं जिले की जनता का आभार जताता हूं कि उन्होंने मेरे पिता के भरोसे को कायम रखा और मुझे इस चुनाव में जीत हासिल हुई. जहां तक बाकी प्रदेश की बात है तो मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हू्ं.