उत्तर भारतीय की पिटाई पर भड़के देवड़ा, शिवसेना को बताया कायर

मुंबई |  समाचार ऑनलाइन – उत्तर भारतीय परिवार की पिटाई के मामले में कांग्रेस ने शिवसेना को आड़े हाथों लिया है. पूर्व केंद्रीयमंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि प्रभादेवी में जो हुआ, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. शिवसेना की यह कायराना हरकत है. मालूम हो कि बीते दिनों प्रभादेवी में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय विशाल पांडे की जमकर पिटाई की थी. विशाल ठेला लगाते हैं, इसी बात को लेकर शिवसैनिकों ने हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया था. इतना ही नहीं विशाल को बचाने आये उसके भाई और मां की भी कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर डाली. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अकेले मैदान मारने के लिए तैयार हो जाएं कार्यकर्ता: दानवे

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति हमें दूसरों की पिटाई की इज़ाज़त नहीं देती. यदि कोई दूसरे राज्य से यहाँ रोजीरोटी की तलाश में आता है, तो वो हमारा दुश्मन नहीं बन जाता. उन्होंने आगे कहा कि संविधान में देश के सभी नागरिकों के लिए बराबर अधिकार हैं. देश का कोई भी नागरिक किसी भी प्रदेश में जाकर व्यवसाय या नौकरी कर सकता है.

देवड़ा ने कहा, ‘यदि पांडे परिवार ठेला लगाकर धंधा करना चाहता है तो उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने पांडे परिवार को पुलिस सुरक्षा देना और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.