मेहतर वाल्मिकी समाज का विकास करुंगा: गिरीश बापट

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मेहतर वाल्मिकी समाज की कई समस्याएं है। इन समस्याओं के समाधान के लिए मुझे केंद्र में भेजे। यह अपील पुणे से महायुति के उम्मीदवार गिरीश बापट ने की। पुणे डीफेंस क्षेत्र में मेहतर वाल्मिकी समाज द्वारा गिरीश बापट के समर्थन में मेहेतर वाल्मिकी समाज व कामगारों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के मेहतर वाल्मिकी समाज के समन्वयक डॉ। अनुपम बेगी, अजय भोसले, महेश लडकत, संदीप लडकत, अतुल गायकवाड़, किशोर शिंगवी, मिलिंद अहिरे, दादा गुलजारी चव्हाण, दिनेश मेमजादे, बलराम लख्खन, बंडू चरण, सोनू मेमजादे, दादा मकवानी, कैलाश कुमार, दिनेश चनाल, मेघराज पवार, अंजु बेगी, अनीता बीडलान व बबलू पिहाल आदि गणमान्य उपस्थित थे।

इस दौरान सम्मेलन के मुख्य संयोजक डॉ। अनुपम बेगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से युवकों को मुफ्त उच्च शिक्षा दी जानी चाहिए। वाल्मिकी समाज के विकास के लिए अलग से आर्थिक विकास बोर्ड की स्थापना की जाए। मुंबई में मंत्रालय के सामने वाल्मिकी चौक में भगवान वाल्मिकी की पुतला लगाने, सफाई कामगारों और वाल्मिकी समाज का हाई पावर कमेटी की स्थापना करने की मांग पत्र के जरिये की गई।  कार्यक्रम का सूत्र संचालन दीपक उमंदे ने किया जबकि पूर्व नगरसेवक संदीप लडकत ने आभार जताया। ें