Devendra Fadnavis On IPS Deven Bharti In Pune | मुंबई में विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में देवेन भारती की नियुक्ति की जरुरत क्यों पडी ? फडणवीस ने कहा – ‘काफी कुछ अलग नहीं किया, केवल मिसिंग लिंक कैरी आउट किया’ (Video)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Devendra Fadnavis On IPS Deven Bharti In Pune | सीनियर आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई में विशेष पुलिस आयुक्‍त के रूप में नियुक्‍त कर मुंबई पुलिस विभाग में एक मिसिंग लिंक कैरी आउट करने की बात उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही है. गुरुवार को वे पुणे में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. मुंबई में देवेन भारती की नियुक्‍ति की जरुरत क्‍यों पडी और उन पर आखिर क्‍या जिम्‍मेदारी है. यह सवाल उनसे पूछा गया था. (Devendra Fadnavis On IPS Deven Bharti In Pune)

 

इस पर उपमुख्‍यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि साधारणता पूर्वी मुंबई में पुलिस आयुक्‍त (सीपी) का पद एडीजी – ADG (अतिरिक्त पुलिस महासंचालक) लेवल का होता है. जिस वक्‍त मैं मुख्‍यमंत्री बना उसके बाद यह पद मैंने डीजी – DG (पुलिस महासंचालक) लेवल का किया. ऐसे में साधारणता ज्‍वाइंट सीपी का पद आईजी लेवल का है. आईजी लेवल के अधिकारी को एडीजी लेवल के अधिकारी को रिपोर्ट करनी पडती है. लेकिन मुंबई की सभी व्यापकता को देखते हुए वहां पुलिस आयुक्‍त का पद हमने डीजी लेवल का किया लेकिन इसमें एडीजी लेवल का पद हम तैयार नहीं कर पाए थे. किसी वजह से यह रह गया था.

 

इसलिए अब एडीजी लेवल का पद तैयार किया गया है. इस पद को अगर हमने स्‍पेशल सीपी (विशेष आयुक्त) का नाम दिया है तो भी यह पद मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर के अधिनस्‍थ आता है. इसलिए उन्‍हें मुंबई पुलिस कमिश्‍नर को रिपोर्ट करनी है. जो कोई आईजी लेवल के ज्‍वाइंट सीपी है उन्‍हें विशेष पुलिस आयुक्‍त को रिपोर्ट करनी है. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि हमने बहुत कुछ विशेष किया है. एक जो मीसिंग लिंक थी उसे हमने अब कैरी आउट किया है. यह देवें फडणवीस ने स्‍पष्‍ट किया है. (Devendra Fadnavis On IPS Deven Bharti In Pune)

 

राज्‍य पुलिस विभाग के सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर दिसंबर महीने की शुरुआत में हुआ था. उस वक्‍त देवेन भारती की नियुक्‍ति को वेटिंग में दिखाया गया था. आखिरकार राज्‍य गूह विभाग की तरफ से बुधवार को देवेन भारती को मुंबई का विशेष पुलिस आयुक्‍त नियुक्‍त किया गया है. सीनियर आईपीएस अधिकारी देवेन भारती देवेंद्र फडणवीस को बेहद पसंदीदा पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है. देवेन भारती 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

 

जब फडणवीस मुख्‍यमंत्री थे उस वक्‍त देवेन भारती के सबसे पॉवरफुल पुलिस अधिकारी होने की चर्चा थी.
उस वक्‍त देवेन भारती ने मुंबई पुलिस विभाग में ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर (कानून व सुव्यवस्था) और उसके बाद एंटी टेररिज्‍म स्‍क्‍वाड के चीफ पद पर कार्यरत थे.
राज्‍य में महाविकास आघाडी की सरकार आने के बाद भारती को एटीएस के प्रमुख पद
से अन्‍य जगह पर ट्रांसफर कर दिया गया था. ठाकरे सरकार के कार्यकाल में भारती अकार्यकारी पद पर थे.

राज्‍य में सरकार बदलने के कुछ समय बाद भी गृह विभाग की तरफ से
सीनियर पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं किया गया था.
लेकिन दिसंबर महीने की शुरुआत में ट्रांसफर किया गया और
अब मुंबई पुलिस विभाग में विशेष पुलिस आयुक्‍त का पद तैयार किया गया है.
यह पद तैयार करने के बाद पुलिस के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी.
लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि
मुंबई पुलिस विभाग में निर्मित किए गए विशेष पुलिस आयुक्‍त का पद
केवल एक मीसिंग चल रहे लिंक को कैरी आउट करने के लिए किया गया है.
इसके बाद पुलिस और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर शुरू हुई चर्चा पर पूर्णविराम लग गया है.

 

 

Web Title :- Devendra Fadnavis On IPS Deven Bharti In Pune | Why was there a need for the appointment of Deven Bharti as Special Commissioner of Police in Mumbai? Devendra Fadnavis said – ‘Didn’t do anything different, just carried out the missing link’ (Video)

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए

Nandurbar Police | नंदुरबार पुलिस का मध्य प्रदेश के चंदन कारखाने पर छापा; 17 लाख का चंदन का तेल व लकड़ी जब्त, राज्य में पहली बार चंदन तस्करों की जड़ तक पहुंची पुलिस