महाराष्ट्र के परभणी दौरे पर गए देवेंद्र फडणवीस ने ली चुटकी, संजय राऊत को लेकर रोज-रोज क्या बोलना ? 

 

परभणी, 3 जून : पिछले कुछ दिनों से एक तरफ कोरोना का संकट है तो वही दूसरी तरफ कई मुद्दों को लेकर राज्य का राजनीतिक वातावरण गर्म है।  सत्ताधारी ठाकरे सरकार और भाजपा के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।  कोरोना की स्थिति, वेक्सीनेशन, मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर राजनीतिक गलियारे में जंग छिड़ी हुई नज़र आ रही है।  अब शिवसेना नेता संजय राऊत को लेकर रोज रोज क्या बोलना है।  यह चुटकी देवेंद्र फडणवीस ने ली है।

भाजपा के विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस फ़िलहाल परभणी के दौरे पर है।  कोरोना की स्थिति के मद्देनज़र वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था, सुविधाओं का निरिक्षण फडणवीस ने किया।  इसके बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे।  संजय राऊत दवारा दिए गए बयान को लेकर फडणवीस से पूछा गया था।  इसी दौरान उन्होंने चुटकी ली।
संजय राऊत को लेकर रोज- रोज क्या बोलना है 
उन्होंने कहा कि मैंने कल ही संजय राऊत को लेकर बोला है।  उन्हें लेकर मैं रोज रोज क्या बोलू।  वे इतना महत्वपूर्ण है. उन्होंने राज्य में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े को छिपाने का आरोप लगाया।  उन्होंने कहा कि परभणी में कोरोना की स्थिति अच्छी है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रयास जारी है। यह संतोषजनक बात है।
फसल बीमा और केंद्र सरकार का कोई संबंध नहीं 
उन्होंने कहा कि फसल बीमा और केंद्र सरकार का कोई संबंध नहीं है।  राज्य सरकार ने देर से टेंडर जारी किया।  साथ ही फसल बीमा का नियम भी बदल दिया।  इस वजह से किसानों को पैसे नहीं मिल रहे है।  हमारी सरकार के वक़्त किसानों को वक़्त पर पैसा दिया जाता था।  पिछले वर्ष से किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है।
एक दिन वह मातोश्री पर आएंगे 
उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष अब जमीन पर आ रहे है यह अच्छा है।  लोकतंत्र में कोई शत्रु नहीं होता।  महाराष्ट्र की यही परंपरा है।  वे खड़से के घर गए, उनका स्वागत है. उससे पहले शरद पवार से जाकर मुलाकात की।  उनका मार्गदर्शन लिया।  मेरे मिलने से पहले उन्होंने लंच कर लिया था. एक दिन वे मातोश्री आएंगे।  किस लिए हवा बना रहे है ?