DGCA का बड़ा आदेश – 15 जनवरी से पहले चीन गए विदेशियों को भारत आने की अनुमति नहीं 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – चीन में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस से  अब तक 700 लोगों की मौत हो चुकी है. विमानन नियंत्रक महानिदेशालय ने शनिवार को कहा है कि जो विदेशी 15 जनवरी से पहले चीन गए है, उन्हें भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  इसके लिए डीजीसीए ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि 5 फरवरी  से पहले चीनी नागरिको को जारी किया गया वीजा कैंसिल किया जाता है. यह नियम विमान के क्रू मेंबर्स पर लागू नहीं होगा जो विदेश या चीन से आते है.
भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश या भारत-म्यांमार सीमाओं सहित किसी भी फ्लाइट, जमीन या बंदरगाह के लिए भारत आने की अनुमति नहीं हैं.

इंडिगो और एयर इंडिया की सभी उड़ाने रद्द 

मिली जानकारी के अनुसार एयर लाइन, इंडिगो और एयर इंडिया ने चीन के लिए सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. अब तक चीन के वुहान से 647 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है. अब  तक केवल 3 भारतीय कोरोना वायरस से पीड़ित है.

अलर्ट पर केरल, मरीजों पर रखी जा रही नज़र 

केरल सरकार का कहना है 3000 लोगों पर कोरोना वायरस के संबंध में अब भी निगरानी रखी जा रही है. 3114 लोगों के हेल्थ पर नज़र रखी जा रही है. अब तक 330 सैंपल्स को नेशनल इंस्टीटूट ऑफ़ वायरोलॉजी पुणे भेजा है. इनमे 288 सेम्पल्स नेगेटिव पाए गए है.  केरल सरकार ने भले ही कोरोना वायरस को अपने प्रदेश में राजकीय आपदा की स्थिति से बार कर दिया है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नज़र रखी जा रही है.