सीमा पर शांति के लिए पाकिस्तान सहमत

नई दिल्ली: पाकिस्तान सीमा पर शांति के लिए सहमत हो गया है। भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) की मंगलवार को सीमा पर शांति बहाली को लेकर हॉटलाइन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों ने 2003 में हुए शांति समझौतों को पूरी तरह मानने पर सहमति जताई। इसके साथ ही सीज फायर का उल्लंघन न करने पर भी सहमति बनी है।

इस बातचीत में यह तय हुआ है कि दोनों देशों में से किसी भी देश ने सीज फायर तोड़ा तो पहले हॉटलाइन पर बातचीत की जाएगी फिर कोई निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान से प्रॉक्सी वार खत्म करने के लिए लंबे समय से कहता आ रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने एक नहीं सुनी, अब जब पाकिस्तान में नागरिक सीमाओं पर हो रही मौतों को रोकने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, तो उसने शांति बहाली पर सहमति दर्शाई है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर पर कोई लिखित समझौता नहीं है। हालाँकि 2003 में दोनों देशों ने एक गैर-लिखित समझौता किया था। ये समझौता दोनों सेना के डीजीएमओ लेवल पर टेलीफोन से हुआ था, जिसे आईएसआई और रॉ का समर्थन हासिल था।