साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में धोनी का नहीं होगा सेलेक्शन, ऋषभ पंत पर भी खतरा!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – महेंद्र सिंह धोनी एक समय भारतीय टीम के रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे लेकिन आज उनके सेलेक्शन पर ही सवाल खड़े हो रहे है। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, धोनी को दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज पर मौका नहीं मिलेगा। उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। चार सितंबर को टीम इंडिया का एलान किया जायेगा। सीरीज का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ही विकेटकीपिंग करते दिखेंगे और धोनी को मौका नहीं मिलेगा।

धोनी के संन्यास पर बोले –
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘संन्यास लेना व्यक्तिगत फैसला है और चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है। लेकिन उनके पास 2020 विश्व टी20 के लिये रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है और इसके अंतर्गत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है। सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, चयन समिति का दूसरा विकल्प इशान किशन और तीसरा विकल्प संजू सैमसन होंगे। सैमसन की बल्लेबाजी पंत और भारत ए के नियमित खिलाड़ी इशान किशन के बराबर मानी जाती है।

पंत पर भी खतरा –
खबरों की मानें तो टीम इंडिया के सेलेक्टर्स अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पंत के अलावा दो और विकेटकीपर्स को मौका देने का मन बना रहे हैं। यानि कि अगर पंत खराब प्रदर्शन करते हैं तो सेलेक्टर्स उनका विकल्प भी तलाश रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत ने खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवाया था हालांकि आखिरी मैच में उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।