बलिदान चिन्ह पहनना धोनी का निजी फैसला : ले. जनरल चेरिश मैथसन

देहरादून (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – सेना के दक्षिण पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा है कि विश्व कप के दौरान अपने दस्ताने पर सेना का बलिदान चिन्ह पहनना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का निजी फैसला है।

मैथसन ने शनिवार को यहां इंडियन मिलिट्री अकादमी में आयोजित पासिंग डे परेड में संवाददाताओं से कहा, “धोनी का यह निजी फैसला है। यह धोनी और आईसीसी के बीच का मामला है।”

मैथसन ने कहा कि इस मामले में सेना को नहीं घसीटा जाना चाहिए। बकौल मैथसन, “आप जो भी कह रहे हैं, वह धोनी का निजी फैसला है। आईसीसी इस मामले पर फैसला लेगा।” दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए विश्व कप के पहले मुकाबले के दौरान धोनी को बलिदान बैज के साथ कीपिंग करते देखा गया था। बलिदान चिन्ह स्पेशल फोर्सेस का चिन्ह है, जो पैराशूट रेजीमेंट का हिस्सा है। सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो ही इस चिन्ह को धारण कर सकते हैं।