वनडे और टी20 दोनों में धोनी की वापसी, देखें पूरी लिस्ट

मेलबर्न : समाचार एजेंसी – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। एक बार फिर फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का जलवा मैदान पर देखने को मिलेगा। उन्हें वनडे और टी20 दोनों के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टीम की अगुवाई कप्तान विराट कोहली करेंगे।  ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम के अलावा न्यूजीलैंड दौरे की वनडे और टी-20 टीम में 37 साल के धोनी का नाम शामिल है।

भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट शुरू होने से दो दिन पूर्व वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। साथ ही न्यूजीलैंड दौरे में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय दल चुन लिया गया है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट के जरिये स्क्वॉड की जानकारी दी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए धोनी टीम में हैं। धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था और उनकी जगह भरने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था।  धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दोनों मौजूदा वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। इसके अलावा कीवियों के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वह विकेटकीपर होंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे मैचों की सीरीज 12 जनवरी से खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला वनडे मुकाबला सिडनी में होगा, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में कीवियों के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौर (वनडे)लिए 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड दौर के लिए 15 सदस्यीय टी-20 टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।