डीजल के दाम में लगातार 5वें दिन गिरावट जारी, पेट्रोल में भी राहत

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – डीजल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और पेट्रोल के दाम में भी एक दिन के विराम के बाद कटौती दर्ज की गई। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल का भाव स्थिर रहा।

तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में नौ पैसे और मुंबई व चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। दिल्ली में इन पांच दिनों में डीजल 40 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। पेट्रोल की कीमत दिल्ली में स्थिर रही, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.86 रुपये, 74.88 रुपये, 78.43 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम चारों महानगरों में क्रमश: 66.09 रुपये, 67.83 रुपये, 69.17 रुपये और 69.78 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।