Dilip Walse Patil | नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राज्य सरकार समीर वानखेडे की जांच करेगी ? गृहमंत्री वलसे पाटिल ने कहा…

मुंबई (Mumbai News) : Dilip Walse Patil | मुंबई के समुद्र में क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) पर छापा (Raid) मारा था। इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान  (Aryan Khan) सहित कई लोगों को एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार (Arrest) किया था। इस पर राज्य में कई चर्चाएं हो रही है। इस मामले में एनसीबी द्वारा कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद राज्य के गृह मंत्री (Dilip Walse Patil) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

 

राज्य सरकार (State Government) समीर वानखेडे की जांच करेगी क्या? पत्रकार के इस सवाल पर दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने कहा कि समीर वानखेडे केंद्र सरकार (Central Government) की सेवा में हैं। इसलिए राज्य सरकार (State Government)  द्वारा उनकी जांच करने का सवाल ही खड़ा नहीं होता है। ऐसा पाटिल का कहना है। साल भर में आपकी नौकरी जाएगी और आपका जेल प्रवास निश्चित है। ऐसा नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेडे से कहा है। इस पर वलसे पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है।

 

वलसे पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक ने कोई बयान दिया होगा, लेकिन इस बारे में मुझे अभी तक कुछ पता नहीं है। साथ ही उन्होंने ऐसा कोई सबूत मेरे पास अभी तक नहीं दिया है। मैं उनसे जानकारी लूंगा लेकिन अभी मेरे पास कोई जानकारी नहीं है, ऐसा दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है।

 

क्या है मामला ?

 

एनसीबी (NCB) के अधिकारी समीर वानखेडे दुबई (Dubai) में जाकर बॉलीवूड स्टार्स से पैसे वसूलते हैं, ऐसा आरोप मंत्री नवाब मलिक ने किया था। वानखेडे भ्रष्ट अधिकारी हैं, अपना धंधा दुबई से चलाते हैं, ऐसा उन्होने कहा था। इस पर समीर वानखेडे ने दावा किया कि मैं कभी दुबई गया ही नहीं।

 

उसके बाद 10 दिसंबर 2020 को समीर वानखेडे दुबई के ग्रांड हयात होटल (Grand Hyatt Hotel) में बैठे हैं ऐसी कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए नवाब मलिक ने सबूत देने का दावा किया।

 

 

Ajit Pawar | पुणे मेट्रो के लिए नागपुर पैटर्न लागू किया जाएगा – अजीत पवार