Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

पुणे (Pune News), 16 जुलाई : (Dilip Walse Patil) हमारा किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।  यह बयान पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) के माता-पिता ने पुलिस के सामने  दर्ज कराया है. इसलिए अब पुलिस (Police) दवारा संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) को क्लीनचीट (clean chit) मिलने की संभावना जताई जा रही है।  साथ ही उन्हें फिर से मंत्री पद देने की भी जोरदार राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन संजय राठौड़ के मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने बड़ा बयान दिया है।

पुणे (clean chit) में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पत्रकारों से बात की।  उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायक संजय राठौड़ मामले (Sanjay Rathod) की पुणे पुलिस (Pune Police) जांच कर रही है,  ऐसे में इस मामले में उन्हें क्लीनचीट मिलने का कोई संबंध नहीं है। पुणे के वानवडी क्षेत्र में पूजा चव्हाण ने आत्महत्या (Pooja Chavan Suicide Case) की थी. इस घटना को लेकर  राज्यभर में खलबली मच गई थी।  उसकी आत्महत्या के लिए शिवसेना के विधायक संजय राठौड़ को जिम्मेदार माना जा रहा है।  इन आरोपों की वजह से संजय राठौड़ को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

 

इसके बाद अब पूजा चव्हाण के माता-पिता का पुलिस दवारा बयान  लिए जाने की जानकारी सामने आई है।  इस बयान में उन्होंने कहा है कि हमारा किसी के खिलाफ शिकायत नहीं है. यह जानकारी जोन पांच की डीसीपी नम्रता पाटिल (DCP Namrata Patil) ने दी है।  उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है।  लेकिन संजय राठौड़ को क्लीनचीट मिलने से वह एक बार फिर से मंत्री बन जाएंगे, यह चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है।

 

राठोड ने 28 फरवरी को दिया था इस्तीफा

 

उस वक़्त राठोड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है।  लेकिन विपक्ष दवारा अधिवेशन नहीं  चलने देने की धमकी की वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. इसके बाद मुंबई आकर 28 फरवरी को अपना इस्तीफा दे दिया था।
पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) (उम्र 22 ) ने 7 फरवरी को पुणे के  मोहम्मदवाडी में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।  इस घटना के बाद इस आत्महत्या ने अलग ही रंग ले लिया था।

 

इस मामले में संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) का नाम सामने आया था।विपक्ष दवारा हंगामा किये जाने की वजह  से वह कई दिन नज़र नहीं आये थे।

 

Mumbai | टूटे हुए हाथ को फिर से किया जिंदा, मुश्किल सर्जरी में डॉक्टर्स को मिली सफलता

NEET Exam Center | तमिलनाडु में इस साल अधिक नीट परीक्षा केंद्र होंगे