दीपिका ने बताई एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल चुनने की वजह, 83 के किरदार पर भी बात की

समाचार आनलाइन – दीपिका पादुकोण ने बायोपिक छपाक की शूटिंग कुछ समय पहले पूरी कर ली है. मेघना गुलजार की इस फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का किरदार निभा रही हैं. यह रोल दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल से प्रेरित है, जो असल जिंदगी में एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं. एक हालिया इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस किरदार को चुना?

दीपिका बोलीं- मुझे कहानी रोचक लगी

एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, “मैंने यह फिल्म इसलिए चुनी, क्योंकि मुझे स्क्रिप्ट रोचक व आकर्षक लगी. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी बताने की जरूरत है. उसके धीरज, दृढ़ निश्चय और मानवीय भावना में एक कनेक्शन था. मैंने यह फिल्म वैसे ही चुनी है, जैसे दूसरी फिल्में चुनी होंगी.”

दीपिका ने 83 में अपने रोल पर भी बात की

दीपिका ने हाल ही में लंदन जाकर फिल्म 83 की शूटिंग पूरी की है. 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड इस फिल्म में वो कपिल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी रोमी देव का रोल कर रही हैं. इंटरव्यू में उन्होंने अपने किरदार के बारे में बताया, “मैं फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल कर रही हूं. उनका कपिल की सफलता में बड़ा हाथ था, खासकर जब वो कप्तान थे. वो उनकी सपोर्ट सिस्टम थीं और मैं इससे जुड़ाव महसूस करती हूं.

‘एथलीट की करियर में फैमिली का बड़ा रोल’

दीपिका आगे कहती हैं, “मुझे हमेशा लगता है कि एथलीट की जिंदगी में पत्नी और उनके फैमिली मेंबर्स को अपने सपनों के साथ समझौता करना होता है. वो उसके विजन को सपोर्ट करने के लिए अपने करियर में बनाए गए लक्ष्यों के साथ समझौता कर लेते हैं. मैंने यह अपने परिवार में देखा है. मेरी मां ने पापा के करियर में बहुत सपोर्ट किया है. मुझे लगता है कि इंसानी पहलू, एथलीट की जिंदगी में उनकी फैमिली की भूमिका को जानने के लिए मैंने यह रोल चुना है.”

अगले साल रिलीज होंगी दोनों फिल्म

छपाक अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ विक्रांत मैसी अहम भूमिका में होंगे. वहीं, कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही 83 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर और दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क और चिराग पाटिल भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.