एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाएंगी दीपिका

मुंबई : समाचार ऑनलाइन

फिल्म ‘पद्मावत’ में अपनी एक्टिंग से दीपिका पहले ही सभी का दिल जीत चुकी है और अब एक बार फिर जल्द ही दीपिका पड़े पर्दे पर नजर आएंगी। दीपिका ने अपने रोले में कोई एक्सपेरिमेंट किये है। अब दीपिका जल्‍द ही निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्‍म में नजर आने वाली हैं जिसमे दीपिका एक एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाएंगी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’77ba8f08-c8b9-11e8-a21f-7349619594d2′]

खबर है कि दीपिका पादुकोण ऐसिड अटैक पीड़िता लक्ष्‍मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी। मिली जानकारी के अनुसार दीपिका न सिर्फ इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी बल्कि इस फिल्म को प्रोडूस भी करेंगी। हालांकि इस फिल्‍म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है।

[amazon_link asins=’B01ADAXO36,B01HOKZ03A,B015Z7ZQJC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ddc79735-c8b9-11e8-a5ba-2f71ea9dfbdc’]

दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘जब मैंने यह कहानी सुनी तो मैं अंदर तक हिल गई। यह फिल्म न केवल इस तरह की हिंसा पर है, बल्कि एसिड अटैक का शिकार हुई लड़कियों की ताकत, हिम्‍मत, उम्‍मीद और विजय की कहानी है। इस कहानी ने मुझ पर कुछ ऐसा प्रभाव छोड़ा कि मैं तुरंत इसे करने के लिए तैयार हो गई।

लक्ष्मी अग्रवाल पर 2005 में ऐसिड अटैक हुआ था।तब वह सिर्फ 15 साल की थीं। लक्ष्‍मी आज खुद छांव फाउंडेशन नाम की एनजीओ चलाती हैं। लक्ष्मी की कहानी के माध्यम से, फिल्म में देश में होने वाले एसिड हमलों से जुड़ी बात कही जाएगी।