मोहनलाल को निर्देशित करना मेरे करियर की मुख्य उपलब्धि : पृथ्वीराज

चेन्नई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिल्म ‘लूसिफर’ के साथ निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे लोकप्रिय मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि अपनी फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल को निर्देशित करना उनके करियर की सबसे बड़ी बात है। पृथ्वीराज ने मंगलवार को ट्विटर पर यह सूचना दी कि मोहनलाल ने शूटिंग पूरी कर ली है।

‘लूसिफर’ में मोहनलाल स्टीफन नेडम्पल्ली की भूमिका में हैं।

पृथ्वीराज ने ट्वीट किया, “आज, लालेतन (मोहनलाल) ने स्टीफन नेडम्पल्ली और लूसिफर को अलविदा कहा। इस जैसी मेरी कोई यात्रा नहीं है। जब मैंने ‘लूसिफर’ जैसी बड़ी फिल्म को निर्देशित करने की चुनौती ली, तो मेरे अधिकांश शुभचिंतकों ने कहा कि यह सही निर्णय नहीं है और बतौर एक कलाकार यह मूर्खतापूर्ण निवेश है।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले पिछले छह महीनों में फिल्म विधा के बारे में जितना जाना उतना बीते 16 साल में नहीं सीखा।

पृथ्वीराज ने उनमें विश्वास जताने के लिए मोहनलाल का शुक्रिया अदा किया।