बेरोजगारी से निराश होकर पत्नी व 1 साल के बेटे को मारकर फांसी झूल गया पति

पुणे के कदमवाक बस्ती में घटना से मची सनसनी
संवाददाता, पुणे। बेरोजगारी से परेशान और निराश होकर अपनी पत्नी और एक साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार कर पति खुद भी फांसी झूल गया। सोमवार की सुबह पुणे की कदमवाक बस्ती में सामने आयी इस घटना से समस्त जिले में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पति ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या की फिर मासूम बेटे का गला चीर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस ह्र्दयद्रावक घटना में मरनेवालों में प्रज्ञा हनुमंत शिंदे (28), शिवतेज हनुमंत शिंदे (1 वर्ष) और हनुमंत दुर्याप्पा शिंदे (38) का समावेश है। इस बारे में लोणी कालभोर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का काम जारी रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कदमवाक बस्ती में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहने वाले हनुमंत शिंदे एक सीमेंट ढुलाई करनेवाली गाड़ी पर चालक के तौर पर काम करते थे। विगत दो माह से उनका कामकाज बंद है और उनके पास कोई दूसरा काम भी नहीं रहा।
बेरोजगारी के कारण हनुमंत शिंदे के सामने अपने और अपने परिवार का पेट पालने का बड़ा सवाल खड़ा हुआ था। इससे वे परेशान और निराश हो चुके थे। इसी निराशा में उन्होंने रविवार की रात पहले गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद चाकू से गला चीर कर अपने बेटे शिवतेज को मौत के घाट उतार दिया। बाद में खुद में पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें इस हालत में सबसे पहले उनके पिता दुर्याप्पा शिंदे ने देखा और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। लोणी कालभोर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे। बहरहाल मामले की छानबीन जारी है।