27 साल बाद तलाक…बिल गेट्स के पास अकूत दौलत पर अब पत्नी नहीं होगी साथ  

ऑनलाइन टीम. नई दिल्ली : आमतौर पर वैवाहिक संबंधों में दरार आने के पीछे गरीबी को कारण माना जाता है, लेकिन अकूत दौलत के मालिक माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के साथ ऐसा हो, तो अचंभा लगता है। पर यह सच है। बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा ने एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है। दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं। याद रहे वे 1995 में दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बने और कई वर्षों तक बने रहे। जून 2008 में गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के रोज के कामकाज से खुद को अलग किया ताकि वो बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को ज्यादा वक्त दे सकें।

फरवरी 2014 में उन्होंने चेयरमैन का पद भी छोड़ दिया, पर अब मिलिंडा से ही अलग हो गए।
बिल गेट्स और मिलिंडा पहली बार 1987 में मिले थे और  1994 में एक-दूजे के हो गए। 13 साल की उम्र में पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखने वाले गेट्स का जन्म सिएटल में 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पॉल जी. एलन जैसा दोस्त मिला और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी। इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (IBM) कॉर्पोरेशन के लिए MS-DOS बनाया और कंपनी हिट हो गई।

बिल और मिलिंडा गेट्स सोशल मीडिया पर जारी जॉइंट स्टेटमेंट में कहा कि  बीते 27 साल में हमने तीन शानदार बच्चों को पालकर बड़ा किया है, पर हमें अब लगता है कि हम जीवन के आने वाले समय में बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों की सेहत और बेहतर जिंदगी के लिए काम करती है। हम इस मिशन के लिए अब भी एक जैसी सोच रखेंगे और साथ काम करेंगे।