धूल के गुबार से अभी नहीं मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को धूल के गुबार से जल्द राहत मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक स्थिति ऐसी ही रहेगी। धूल की परत की वजह से औसत न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और न्यूनतम पारा 28 डिग्री से 33 डिग्री हो चुका है। खासकर दिल्ली में सबसे ज्यादा बुरे हाल हैं, लोगों को जितना संभव हो खुद को घरों में कैद कर लिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होती तब तक लोगों को ऐसे ही प्रदूषण से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली में धूल की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाने के एलान किए हैं ताकि लोगों को फौरी राहत मिल सके।

फ्लाइट प्रभावित
दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ भी धूल की चपेट में है। आसमान नीले की बजाए हल्का पीला दिख रहा है। धूल के गुबार को देखते हुए जेट इंडिगो की चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ़्लाइट्स रद्द कर दी गई है। विज़िबिलिटी बिलकुल कम है, इसलिए संभव है कि आज भी फ्लाइट प्रभावित रहें। वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जगह-जगह पानी के छिड़काव का दावा भी किया जा रहा है, मौसम विभाग की माने तो 16 जून के बाद दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है।

बढ़ रही गर्मी
धूल ने दिल्ली में तापमान भी बढ़ा दिया है। क्योंकि धूल की चादर रात में भी ज़मीन की सतह की गर्मी को वायुमंडल में वापस जाने से रोक रही है। इसके चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान में भारी वृद्धि हुई है। वैसे, दिल्ली से अधिक प्रदूषण एनसीआर के शहरों में है, इसलिए वहां भी ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।