दो से अधिक बच्चे वालों को मतदान का अधिकार नहीं हो : रामदेव

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि भारत में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए और साथ ही उन्हें किसी भी चुनाव में खड़े होने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। रामदेव ने कहा, “जिन लोगों के पास दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें मतदान और चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें सरकारी स्कूलों या सरकारी अस्पतालों में प्रवेश भी नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए।”

रामदेव ने कहा कि उनका मंत्र है जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति के बावजूद हम दो, हमारे दो, सबके दो (प्रत्येक दंपति के लिए दो बच्चे)। उन्होंने कहा, “मैं भारत को एक महाशक्ति के रूप में देखना चाहता हूं। हम दो, हमारे दो। इस संकल्प के रास्ते में कोई जाति, कोई धर्म, कोई राजनीति नहीं आनी चाहिए। अगर हम अभी सुधारात्मक उपाय नहीं करते हैं, तो जनसंख्या एक अभिशाप बन जाएगी।”