सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ न गंवाएं : आमोद भाटे

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए तथा लक्ष्य बनाकर कड़ा परिश्रम करना चाहिए। सफलता हेतु मेहनत के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। अपना समय सोशल मीडिया पर व्यर्थ न गंवाएं। यह सलाह आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की पिंपरी-चिंचवड़ शाखा के अध्यक्ष आमोद भाटे ने युवाओं को दी। निगड़ी स्थित आईसीएआई द्वारा आयोजित सीए विद्यार्थी परिषद् में वे बोल रहे थे।

इस अवसर पर आईसीएआई के पश्चिम विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ। अशोककुमार पगारिया, ङ्गसीए विद्यार्थी संघटनाफ के अध्यक्ष युवराज तावरे, सचिव प्राजक्ता चिंचोलकर, रवींद्र नेर्लीकर, पूर्व अध्यक्ष सुहास गार्डी, सुनील कारभारी, संतोष संचेती, अनिल अग्रवाल, सचिन बन्सल, विद्यार्थी प्रतिनिधि ओमकार धामणे, ओमकार डांगले, रिद्धि पांडे, ऋचा कुलकर्णी आदि उपस्थित थे।

आईसीएआई की लेखा-जोखा प्रणाली समिति के अध्यक्ष शिवाजी झावरे की उपस्थिति में परिषद् का समापन हुआ। उन्होंने कहा कि सीए का पेशा अर्थनीति से संबंधित है। केंद्र सरकार की बदलती नीतियों के अनुसार हमें अपडेट रहना पड़ता है। समय के साथ सीए को बदलते रहना चाहिए। सीए फाइनेंशियल डॉक्टर होता है और समाज में आर्थिक बदलाव लाने का दायित्व उसी पर होता है। इस दो दिवसीय परिषद् में पराग राठी, वर्धमान जैन, वैभव सांकला, भूषण तोष्णीवाल, अनूप पेंडसे, शेखर साने, रवि सोमाणी, कुसाइ गाववाला ने भी मार्गदर्शन किया।