बच्ची की डिलीवरी के बाद डॉक्टर की लेबर रुम में हुई मौत

मिदनापुर : समाचार ऑनलाइन – पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर जिले के पटांडा से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। पटांडा प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर डॉक्टर विभास खुटिया जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के रूप में तैनात थे। जहां डॉक्टर ने सोनाली नाम की महिला की सामान्य डिलीवरी कराई। खबरों के अनुसार, पैदा हुए नवजात में कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो डॉक्टर ने तुरंत उसे वॉर्मर में डाला। जिसके बाद शिशु में हलचल दिखी। बच्चे के मुंह से जैसे ही पहली बार रोने की अवाज निकली उसी वक्त डॉक्टर विभास खुटिया जमीन पर गिर पड़े।

यह देखकर वहां मौजूद नर्स, मरीज और डॉक्टर की बाकि टीम के सदस्यों में खलबली मच गई और आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर विभास खुटिया को स्ट्रेचर पर लेकर पास के पंसकुरा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में पहुंचे। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने डॉक्टर खुटिया को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर विभास की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई।

इस घटना के बाद पुरे परिसर में दुख का माहौल बनी हुई है। डॉक्टर विभास खुटिया की पहचान एक बेहद ही कर्मठ डॉक्टर के रूप में थी। वो काम करते वक्त ना समय देखते थे और ना ही कुछ, उन्होंने इस पीएचसी का काफी भार अपने उपर ले रखा था।