जे.जे हॉस्पिटल में डॉक्टरों का आंदोलन जारी, मरीजों का हाल बेहाल

मुंबई : मुंबई के जे.जे. हॉस्पिटल में मरीज के रिश्तेदारों द्वारा दो निवासी डॉक्टरों की पिटाई करने का मामला सामने आया था, जिसके चलते डॉक्टरों द्वारा तीन दिनों से काम बंद आंदोलन जारी रखा। शनिवार की सुबह मरीज के रिश्तेदारों ने दो निवासी डॉक्टरों की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, रविवार को निवासी डॉक्टरों द्वारा काम बंद आंदोलन किया गया।  डॉक्टरों के इस हड़ताल चलते मरीजों का हाल बेहाल है।

शनिवार की सुबह घटना के बाद चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. प्रवीण शनिगारे, जे.जे. हॉस्पिटल के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर नंणदकर के साथ बैठक हुई थी और रविवार को चिकित्सा शिक्षण संचालनालय के सहसंचालक डॉ. प्रकाश वाकोडे सहित जे.जे. हॉस्पिटल में बैठक हुई। लेकिन इस बैठक में कुछ खास आश्वसन नहीं मिलने से निवासी डॉक्टरों ने काम बंद आंदोलन रविवार को भी जारी रखा था। जे.जे., सेंट जॉर्ज, कामा व जीटी हॉस्पिटल के 450 से अधिक निवासी डॉक्टरों ने काम बंद आंदोलन को समर्थन दिया था।

इस आंदोलन पर हल निकालने के लिए चिकित्सा शिक्षण मंत्री गिरिश महाजन के साथ मार्ड शिष्टमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में हड़ताल को लेकर बातचीत की जाएगी। सायन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी जे.जे. हॉस्पिटल की हड़ताल को समर्थन दिया है। साथ ही डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले में  जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर की गई है। इस मामले में  मरीज के चार रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है। पेट की बीमारी से संबंधित इलाज के लिए जे.जे. हॉस्पिटल में 45 वर्षीय महिला को इलाज के लिए भरती किया था, इलाज के दौरान मौत होने की वजह से रिश्तेदारों ने हंगामा किया था और डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में सोनी सानाउल्लाह शाह, रिहान सानाउल्लाह शाह, समिला सानाउल्लाह शाह और मोहम्मद अल्ताफ शेख को गिरफ्तार किया गया है।