SBI के इस अकाउंट पर पाए दोगुना लाभ; जानें और क्या है खास

समाचार ऑनलाइन – देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) पहले के मुकाबले वर्तमान में अपने कस्टमर्स के लिए कई नई-नई आकर्षक पॉलिसिज व सेवाएँ लेकर आ रहा है. अब SBI अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसी अकाउंट सुविधा दे रहा है, जिससे आप डबल फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक द्वारा पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर सेविंग अकाउंट पर अब तुलनात्मक दोगुना ब्याज दे रहा है. इस PPF में इन्वेस्टमेंट कर आप टैक्स में भी छूट पा सकते हैं. यही नहीं एक बार इसमें निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं.

जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें-

आसान निवेश- PPF अकाउंट में 500 रु. से अधिकतम 1,50,000 रु. तक रुपए जमा करा सकते हैं. 1 साल में 12 आसान किस्तों में पैसा जमा किया जा सकता है. इस अकाउंट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन भी की जा सकती है.

समयावधि- यह अकाउंट 15 साल में परिपक्व होगा.

आकर्षक ब्याज दर- बैंक PPF अकाउंट पर 8% का आकर्षक इंटरेस्ट दे रहा है.

आसन अकाउंट ट्रांसफर- शायद बैक की यह सेवा ग्राहकों को बेहद पसंद आ सकती है. ग्राहक अब अपने PPF अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में या पोस्ट ऑफिस से बैंक या किसी बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं. और-तो-और यह सेवा बिलकुल नि:शुल्क है.

अकाउंट को क्लोज करना भी आसन- सामान्यत: PPF अकाउंट 15 साल से पहले क्लोज नहीं किया जा सकता. लेकिन SBI इस अकाउंट को 5 साल के बाद क्लोज करने की सुविधा दे रहा है.