भारी बारिश और बाढ़ के कारण मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेजों मेें छुट्टी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश जारी रहने से जिले में बाढ़ की स्थिति कायम है। अगले दो दिन भी जोरदार बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। सावधानी बरतते हुए सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी पुणे जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों को छुट्टी देने का निर्णय जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने लिया है।

मुलशी व पवना बांधों में 100 प्रतिशत पानी जमा हो गया है

लगातार जारी बारिश से शहर को पानी सप्लाई करने वाले खड़कवासला प्रोजेक्ट के बांधों तथा मुलशी व पवना बांधों में 100 प्रतिशत पानी जमा हो गया है। बांधों से लगातार पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे शहर की नदियों के स्तर ने बाढ़ रेखा पार कर ली है। बाढ़ से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

 जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने छुट्टी घोषित की है
जिले में कोई भी अनुचित घटना नहीं घटे, तथा ज्यादा बारिश से स्कूली विद्यार्थियों को कुछ न होने की सावधानी बरतते हुए मंगलवार को पुणे जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल तथा कॉलेजों को जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने छुट्टी घोषित की है।

पुणे जिले के मावल, मुलशी, वेल्हा व जुन्नर तहसीलों में शनिवार से जोरदार बारिश जारी है। मुंबई मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक महाराष्ट्र व गोवा राज्य में जोरदार बारिश की चेतावनी देने से जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है।