‘IAS’ अधिकारी की ‘दादागिरी’  बंगले से बारिश का पानी बाहर निकालने के लिए खोद दी ‘पक्की’ सड़क

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एक IAS अधिकारी ने अपने बंगले में हुए जलभराव के पानी को बाहर निकालने के लिए एक सीधी सड़क ही खोद डाली. अपने सरकारी बंगले में बारिश का पानी इकट्ठा न हो,  इसलिए सरकारी स्कूल की ओर जाने वाली सड़क की खुदाई करवा दी. गड्ढे इतने बड़े हैं कि, उन्हें देखकर एक नाले का आभास होता है. अब  स्कूली छात्र अपनी जान पर खेलकर, इस नाले रूपी गड्डे को पार कर रहे हैं. यह हैरानी में डालने वाला मामला मध्य प्रदेश का है.

इस मामले पर अधिकारी के इंजीनियर ने बताया कि, हमारे पास कोई पाइप नहीं था. इसलिए लगभग 2 महीने के लिए सड़क को ऐसे ही खोदा गया है. विडंबना है, एक तरफ पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है, बस्ती के लोग पानी में रह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कथित IAS अधिकारी ने इसलिए पक्की सड़क खुदवा दी कि, उसके बंगले में पानी नहीं आए.

सरकार ने किया हस्तक्षेप

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के लोग इस IAS अधिकारी के फैसले से निराश हैं. इस IAS अधिकारी का नाम अवी प्रसाद है. इस बात के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव ने इस मामले में जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा है कि, उक्त मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.