वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवा की दुकान भी बंद, सिर्फ मेडिकल शुरू, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्रवाई- सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे

पुणे : कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य में सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस बीच सप्ताह में शनिवार और रविवार को सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। अब पुलिस ने वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवा की दुकान को भी बंद रखने के लिए कहा है। ऐसे में सिर्फ मेडिकल की दुकान खुलेगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी पुणे के सह पुलिस आयुक्त डॉ रवींद्र शिसवे ने एएनआई से बात करते हुए दी।

पुणे में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कुछ व्यापारियो ने दुकान खोली और कुछ जगहो पर बहुत भीड़ देखी गई। भीड़ बढने पर पुणे पुलिस ने अब अत्यावश्यक सेवा की दुकानो को भी बंद करवा दिया है। इसलिए शनिवार और रविवार को मेडिकल की दुकान को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेगी। अत्यावश्यक सेवा की दुकान भी बंद रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी पुणे के सह पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे ने दी है। इसलिए अब स्पष्ट हो गया है कि वीकेंड में अब पुणेकरो को अत्यावश्यक सेवा भी नहीं मिलेगी।