पुनर्वसन फाइलों पर पड़ी धूल हटाने का काम शुरू 

रिकॉर्ड को किया जा रहा अपडेटेड : सात वर्षों के बाद फाइल पर जमीं धूल और जालों को हटाने का काम शुरू

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पिछले कई वर्षों से धूल खा रहे डाक्यूमेंट्स व खराब हो चुके प्रमाणपत्रों की 10 हजार से अधिक फाइलों पर जमी धूल और जालों को हटाने का काम पुणे की पुनर्वसन शाखा ने शुरू किया है। पिछले तीन-चार दिनों से इस विभाग के सभी कर्मचारी फाइलों को श्रेणियों में बांटने के काम में व्यस्त है। जल्द रिकॉर्ड रूम का कायापलट होगा। यह स्पष्ट नजर आ रहा है।

जिला पुनर्वसन विभाग के डाक्यूमेंट्स की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। डैम पीड़ितों को प्रमाणपत्र देने से लेकर वैकल्पिक जमीन वितरण तक से जुड़े कई डाक्यूमेंट्स खराब हो चुके हैं। डैम पीड़ितों का अब तक पुनर्वसन नहीं हुआ है लेकिन उनसे जुड़े डाक्यूमेंट्स खराब हो चुके हैं। इसके मद्देनजर रिकॉर्ड को अपडेट करने का काम किया जा रहा है।

पुणे जिले में राज्य की सबसे अधिक 25 से अधिक छोटे-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स से जिले के लाखों लोग प्रभावित हैं। आज भी हजारों परिवारों के पुनर्वसन की समस्या खत्म नहीं हुई है। कई प्रोजेक्ट्स में केवल डाक्यूमेंट्स नहीं मिलने से फर्जी लाभार्थियों को इसका फायदा मिल गया है, लेकिन अब पुनर्वसन शाखा की तरफ से रिकॉर्ड को अपडेट करने का काम हाथ में लिया गया है। इससे कई समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।