चॉकलेट का स्वाद बताकर कमाएं लाखों रुपए

पुणे | समाचार ऑनलाइन

चॉकलेट टेस्टर एक ऐसी जॉब है जहां आपको चॉकलेट के कई फ्लेवर्स को चखना होता है । इस काम के लिए कंपनी आपको अच्छी-खासी सैलरी भी देती है।  इस जॉब के लिए हमारे देश में बकायदा कोर्स भी चलते हैं । चॉकलेट टेस्टर एक ऐसी जॉब है जहां आपको चॉकलेट के कई फ्लेवर्स को चखना होता है |  इस काम के लिए कंपनी आपको अच्छी खासी सैलरी भी देती है । हालांकि ये काम कोई आसान भी नहीं है | इस काम को करने वाले व्यक्ति को चॉकलेट के बारे में पूरी जानकारी होनी भी जरूरी है ।इसके लिए बकायदा हमारे देश में कोर्स भी करवाए जाते हैं।

12वीं पास करने के बाद आप न्यूट्रीशन एंड फूड टेक्नॉलजी में बैचलर्स डिग्री या अप्लाइड साइंस(ऑनर्स) का कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स करने के बाद ही आप पूरी तरह से इस जॉब के लिए एलिजिबल हो पाएंगे। इसके अलावा कुछ कॉलेज द्वारा चॉकलेट के स्पेशलाइज्ड कोर्सेज भी करवाए जाते हैं। चॉकलेट मेकिंग के स्पेशलाइज्ड कोर्सेज से आप चॉकलेट प्रोसेसिंग और टेम्परिंग, डिपिंग, मोल्डिंग और स्कल्पटिंग की टेक्निक्स सीख सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को चॉकलेट के इतिहास, फ्लेवर्स, टेक्सचर्स, खेती की टेक्निक्स और प्रोसेसिंग के बारे में बताया जाता है।

चॉकलेट टेस्टर बनने के लिए कौन सी स्किल्स है जरूरी- इस जॉब के लिए आपको चॉकलेट फ्लेवर, टेक्सचर की जानकारी होनी जरूरी है. इसके अलावा आपकी इमेजिनेशन पावर भी अच्छी होनी चाहिए। आपके पास बेसिक कुकिंग स्किल होना चाहिए। इसके साथ ही आपको बेसिक मार्केट की समझ और आपकी पब्लिक रिलेशन स्किल भी बेहतर होनी चाहिए।  कहां से कर सकते हैं ये कोर्स- देशभर में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज इससे जुड़े कोर्स करवाते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी और मैसूर, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नॉलजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन से आप कोर्स कर सकते हैं।  इसके अलावा चॉकलेट अकेडमी मुंबई, बैरी कॉलेबॉट इंडिया प्रा लि मुंबई, क्राफ्ट एंड सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन नई दिल्ली, स्विसरैप चॉकलेट अकेडमी मुंबई, मैगनिफिशेंस अकेडमी ऑफ पैकेजिंग प्रोफेशनल्स से भी आप इससे जुड़ा कोर्स कर सकते हैं ।

जानें कैसी मिलेगी सैलरी

कमाई के लिहाज से यह करियर बेहद आकर्षक है । अगर आप छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह लो-कॉस्ट बिजनेस है। ग्राहकों को क्वॉलिटी प्रोडक्ट उपलब्‍ध कराकर, इस बिज़नेस से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं । यदि आप जॉब करना चाहते हैं, तो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में आप 5-7 लाख के पैकेज से शुरुआत कर सकते हैं, बाकी आप अपने स्किल्स के अनुसार ज्यादा पैसा भी कमा सकते हैं।