विषाक्त पोषण आहार खाने से 23 विद्यार्थियों की हालत खराब; 4 छात्र ICU में भर्ती  

समाचार ऑनलाइन – कात्रज स्थित रामभाऊ म्हालगी स्कूल में आज पोषण आहार खाने के बाद लगभग 23 विद्यार्थियों की हालत खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल में परोसे गए विषाक्त पोषक  आहार को खाने के बाद से विद्यार्थियों को फूड पॉयजनिंग की शिकायत हो गई है. बिगडती हालत देख कर सभी विद्यार्थियों को ईलाज हेतु भारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 4 छात्रों की हालत बेहद नाजुक है, इसलिए उन्हें ICU में रखा गया है.

स्कूल की मुख्याध्यापिका संपदा किरकोले के मुताबिक, ये सभी स्टूडेंट्स कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत हैं. इन बच्चों को रोजाना की तरह आज भी खाने में चावल दिए गए थे, जिन्हें खाने के बाद से बच्चों को उल्टियां होने लगी. साथ ही,  उन्हें चक्कर भी आने लगे. इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों को भारती अस्पताल ले जाया गया.

बताया जा रहा है कि किरकोले ने भी यह चावल खाए थे, जिसके बाद से उनकी भी हालत बिगड़ने लग गई थी. उन्हें भी इलाज के लिए भारती अस्पताल भी ले जाया गया. विषाक्त भोजन खाने से 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुए है, जबकि 19 विद्यार्थियों की हालत में अभी सुधार है.