ईवीएम पर चुनाव आयोग ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ईवीएम को लेकर पिछले कई समय से विवाद चल रहा है। विपक्ष बार-बार ईवीएम पर सवाल खड़े करते है। ईवीएम पर उठे ताजा विवाद के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोरा का एक बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने ईवीएम से जुड़ी विवाद को साफ़ कर दिया।

चुनाव आयोग ने कहा –
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोरा ने साफ़-साफ़ कहा कि बैलट पेपर से चुनाव कराने का कोई अर्थ नहीं है। ईवीएम पर जो विवाद है उस विषय पर निर्वाचन आयोग हर तरह की आलोचना का सामना करने के लिए तैयार है। अगर किसी शख्स या राजनीतिक पार्टी को ऐतराज है तो वो अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, लेकिन एक बात साफ है कि निर्वाचन आयोग किसी दबाव या डर या किसी और वजह से मतपत्रों के जरिए चुनाव नहीं कराएगा।

कानून मंत्री का बयान –
इस विषय पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। लंदन में जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी उसे कांग्रेस ने आयोजित किया था। नेशनल हेरल्ड से जुड़े एक पत्रकार आशीष रे का कांग्रेस से संबंध है और सिर्फ देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का अगर कोई लेना देना नहीं है तो उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल क्या कर रहे थे।

ईवीएम ताजा विवाद –
दरअसल सैय्यद शुजा नाम के एक हैकर ने हालही में खुलासा किया है कि 2014 के आम चुनाव में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। यही नहीं इससे जो लोग जुड़े रहे उन्हें भारत में कत्ल कर दिया गया। उसने ये भी दावा किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे गोपीनाथ मुंडे को इस वजह से ही मार दिया गया। इस संबंध में गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे ने रॉ से जांच कराने की मांग की थी।