फिर ईडी ने की बड़ी कारवाई,  नीरव मोदी की 255 करोड़ की संपत्ति जब्त 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन – पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले भगोड़े नीरव मोदी पर ईडी ने बड़ी करवाईकी है। ईडी ने अपने कारवाई में 255 करोड़ रुपए की संपत्ति और महंगी वस्तुएं हांगकांग में जप्त की है। पीएनबी घोटाले में अभी तक 4744 करोड़ रुपये की संपत्ति जप्त की जा चुकी है। इससे पहले ईडी ने कुछ समय पहले भी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। ये संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित थीं।

रिश्ते हुए शर्मसार, मामा कर रहे थे भांजी से 10 सालों से बलात्कार

पीएनबी घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी की 17 अक्तूबर को ईडी ने 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए कोर्ट में पेश न होने के बाद की थी। अदालत ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। ईडी ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी आदित्य नानावती के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।

नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चौकसी से साथ मिलकर पीएनबी को 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था। मामला सामने आने से पहले दोनों परिवार सहित देश छोड़कर चले गए थे। मेहुल फिलहाल एंटीगा में है, लेकिन नीरव को फिलहाल कोई पता नहीं है।