ईडी को दीपक तलवार से जेल में पूछताछ की अनुमति

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब विमान खरीद के एक मामले में कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार से न्यायिक हिरासत में पूछताछ कर सकती है। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को ईडी को 2005 में इंडियन एयरलाइंस द्वारा 43 विमान खरीदे जाने से संबंधित एक मामले में तलवार से पूछताछ करने की इजाजत दे दी। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डी. पी. सिंह और नितेश राणा ने विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान को बताया कि धन का पता लगाने के लिए तलवार से पूछताछ जरूरी है।

ईडी ने इंडियन एयरलाइंस द्वारा 2005 में फ्रांस की कंपनी एयरबस इंडस्ट्री से विमान की खरीद के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। इस बीच, अभियोजकों ने तलवार के खिलाफ पेशी वारंट जारी करने की मांग वाली याचिका वापस ले ली है। तलवार धनशोधन के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में है। मामले में कुछ अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस के साथ एयर इंडिया के लाभकारी मार्ग पर अनियमित सीट साझेदारी में उनकी संदेहास्पद भूमिका है। ईडी तलवार के खिलाफ धन शोधन के अन्य मामले की भी जांच कर रही है। तलवार को 30 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित किया गया था।